buxar news : बक्सर-आरा हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
buxar news : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र जख्मीराष्ट्रीय राजमार्ग पर दलसागर गांव के पास हुए तीन हादसे
buxar news : बक्सर. औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर रविवार को हुए अलग-अलग हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी तथा पिता-पुत्र घायल हो गये.
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा उपचार के लिए घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके अलावा देर शाम उसी स्पॉट पर हुई दुर्घटना में एक बाइक सवार चोटिल हो गया. एक ही दिन एक ही स्पॉट के आसपास हुए इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक 43 वर्षीय सुशील कुमार पाठक उर्फ पिंकू पाठक सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी स्व मुक्तेश्वर पाठक के पुत्र थे. वे औद्योगिक क्षेत्र थाना के निरंजनपुर में मकान बनाकर सपरिवार रहते थे. वहीं, दूसरी घटना के घायलों में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के भरियार निवासी 60 वर्षीय दामोदर तुरहा एवं उनका पुत्र रोहित कुमार शामिल है.बक्सर से डुमरी जाने के दौरान कार ने मारी टक्कर
पहली घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सुशील पाठक बक्सर स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर जरूरी कार्य के लिए अपने गांव डुमरी जा रहे थे. इसी क्रम में दलसागर स्थित पुल के पास पहुंचे तो काफी तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही एक इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसकी सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाज के तुरंत अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.बाइक सवार पिता-पुत्र घायल
दूसरी घटना भी दलसागर गांव के पास हुई, जिसमें पिता व पुत्र घायल हो गये. अस्पताल में इलाज के दौरान पुत्र रोहित ने बताया कि वे अपने पिता दामोदर तुरहा को बाइक से लेकर जिला मुख्यालय आ रहे थे. इसी दौरान किसी वाहन ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उनके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. इसके अलावा एक तीसरी दुर्घटना भी हुई, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
