धुंआ करने के विवाद में युवक की बेरहमी से पीट कर हत्या, पिता-पुत्र हिरासत में

पुराना भोजपुर में धुआं करने पर आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की रात्रि आठ बजे की है. विवाद का कारण धुंआ सुलगाने को बताया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | March 19, 2025 10:11 PM

डुमरांव़

पुराना भोजपुर में धुआं करने पर आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की रात्रि आठ बजे की है. विवाद का कारण धुंआ सुलगाने को बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के आंबेडकर महानगर अनुसूचित टोला निवासी रामजी राम पिता स्व पूजन राम उम्र 40 वर्ष अपनी बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए घास फूस इकट्ठा कर धुंआ सुलगा रहे थे, तभी पड़ोस के ही कुछ लोगों ने धुंआ करने पर आपत्ति जतायी. आरोप है कि इसी विवाद के दौरान पड़ोस के ही झलकू राम पिता लालमुनि राम ने रामजी की बेरहमी से पिटायी कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. घटना के बाद हाहाकार मच गया था. एक तरफ जहां मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थोड़ी देर बाद पिता और पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार मृतक बेहद गरीब था और दो बकरियों को पोस पालकर अपना जीवन यापन करता था. मृतक के एक पुत्र और एक पुत्रियों में पुत्र की मौत कोरोना काल में ही हो गयी थी. वहीं 22 वर्षीय पुत्री जैसे तैसे दूसरे के घरों में काम कर अपना जीवन यापन करती है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. इधर टोले में इस घटना के बाद तनातनी की स्थिति बनी हुई है. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है. अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है