buxar news : जेसीबी देख सरकारी जमीन छोड़ भागे अतिक्रमणकारी
buxar news : प्रशासन के सख्त तेवर से मची अफरातफरी, आज भी हटाया जायेगा अतिक्रमण
buxar news : बक्सर. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है. क्योंकि, बिहार में भारी बहुमत से एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नयी सरकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान सूबे के अन्य जगहों के साथ ही बक्सर में भी शुरू हो गया है. इसके तहत गुरुवार को शहर के मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रणकारियों के बीच अफरातफरी मच गयी. पुलिस बल की मौजूदगी के बीच पहले दिन यह अभियान टाउन थाने से लेकर मेन रोड में ठठेरी बाजार मोड़ तक चला. इसके जद में सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाने वाले, ठेला व रेहड़ी वाले जद में आये. हालांकि प्रशासन के सख्त तेवर को देखते हुए अतिक्रमणकारी पहले से सतर्क थे, लिहाजा प्रशासनिक अमला के पहुंचने की भनक लगते ही सभी ठेला, रेहड़ी वाले अपना साजो-सामान समेटकर गायब हो गये थे. नगर परिषद के सीटी मैनेजर नीरज कुमार झा की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. सीटी मैनेजर झा ने कहा कि शुक्रवार को मेन रोड में ठठेरी बाजार से आगे अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन से कब्जाधारियों का अतिक्रमण हटाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा, ताकि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके तथा जाम की समस्या से निजात मिल सके. इधर, सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने कहा कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके लिए अतिक्रमणकारियों को नगर परिषद के माध्यम से नोटिस भेज दिया गया है, ताकि प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्व अतिक्रमित जमीन को स्वेच्छा से कब्जा मुक्त कर दें. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आकर जमीन से अतिक्रमण हटवाया जायेगा. यही नहीं कब्जा मुक्त जमीन पर पैनी नजर रखी जायेगी और दोबारा अतिक्रमण करने पर अतिक्रमणकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी तथा जुर्माना की वसूली भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
