buxar news : पेयजल संकट झेल रहे अखौरीपुर गोला के वार्ड नंबर 13 के लोग
buxar news : लोगों को नहीं मिल रहा नल का जल, सीमित चापाकल से प्यास बुझा रहे सैकड़ों परिवार
buxar news : चौसा. नगर पंचायत चौसा के वार्ड 13 के सैकड़ों परिवार पेयजल संकट झेल रहे हैं. वर्षों पहले ग्राम पंचायत स्तर पर बने नल जल योजना की टंकी पूरी तरह खराब हो चुकी है. सालों से खराब पड़ी टंकी अब फट गयी है, जिसके चलते पाइपलाइन के माध्यम से होने वाली नियमित जलापूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी है. मजबूरन ग्रामीण निजी बोरिंग और चापाकल पर निर्भर हैं. वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी, सुरेंद्र बीन, सुदामा बीन, रीता देवी, अनिता देवी सहित ग्रामीणों का कहना है कि टंकी टूटने की जानकारी कई बार प्रखंड तथा नगर पंचायत अधिकारियों को दी गयी, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायतों के बावजूद मरम्मत कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी की मांग बढ़ने से समस्या और विकराल हो जाती है. कई घरों में निजी बोरिंग नहीं है, जबकि चापाकल भी सीमित है. ऐसे में लोगों को बारी-बारी से लाइन में खड़ा होकर पानी भरना पड़ता है. मजदूर वर्ग के लोग बताते हैं कि सुबह का कीमती समय पानी भरने में ही निकल जाता है, जिससे काम पर देर हो जाती है और रोज़ी-रोटी पर असर पड़ता है. महिलाओं और बच्चों के लिए भी पानी लाना एक बड़ी परेशानी बन गयी है. कई परिवारों को पड़ोस के घरों से पानी मांगकर काम चलाना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि लोग रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त वार्ड में जारी पेयजल संकट को दूर करने की मांग की है. अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
