buxar news : अवैध पिस्टल व चार कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
buxar news : भोजपुर ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट के समीप से हुई गिरफ्तारी
डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट के समीप से गुरुवार की देर रात अवैध पिस्टल व चार कारतूस के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान पवन कुमार सिंह, उम्र लगभग 31 वर्ष, पिता उमाशंकर सिंह, ग्राम पुराना भोजपुर, थाना नया भोजपुर के रूप हुई है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पवन के पास अवैध हथियार है. इस संदर्भ में गुरुवार की देर रात भोजपुर ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट के समीप उसे रोककर जब जांच की गयी तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल तथा चार कारतूस बरामद हुआ. इसके साथ ही मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उनके प्रति ऐसी शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी. गिरफ्तार युवक को शुक्रवार को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
