Buxar News: प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 12 योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम

जिले में विकास की गति तेज होगी. जिससे बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं और आमजनों का जीवन सुगम होगा

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 10:07 PM

बक्सर.

जिले में विकास की गति तेज होगी. जिससे बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं और आमजनों का जीवन सुगम होगा. बात हो रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 12 योजनाओं की. जिसे तकरीबन 1,224.39 करोड़ की लागत से धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी गई है. समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को प्रगति यात्रा पर बक्सर पहुंचे सीएम ने जिन 12 बड़ी योजनाओं की सौगात दी थी. उसपर त्वरित अमल में लाते हुए मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति मिल गई है. कई योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भूमि अधिग्रहण से लेकर अन्य कार्यों को जल्द निष्पादन करने हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है.

जिन 12 योजनाओं की स्वीकृति मिली हैं उनमें 4152.985 लाख रुपये से गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 18126.863 लाख की राशि से बक्सर-कोइलवर गंगा तटबंध के 00 किमी से 51.72 किमी के बीच तटबंध का सुदृढ़िकरण व कालीकरण, 20495.64 लाख की राशि से उद्वह सिंचाई योजना सहित मलई बराज योजना का निर्माण, 4338.14 लाख से बक्सर शहर स्थित आईटीआई मैदान में स्टेडियम निर्माण, शिक्षा विभाग द्वारा 1452.15 लाख की राशि से डुमरांव हरियाणा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र में भारत रन्त उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत कॉलेज की स्थापना व 1974.24 लाख से एनएच-922 से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर होते ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय तक सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण शामिल है. इसके अलावा बक्सर नगर परिषद अंतर्गत 620 क्षमता का अटल कला भवन का निर्माण 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार की राशि से, 5197.50 लाख की राशि से भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 3680.36 लाख से बक्सर शहर के बड़ी मस्जद से सेंट्रल जेल तक सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 9824.90 लाख की राशि से धनसोई बाईपास पथ का निर्माण, 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार की राशि से बक्सर सदर व सिमरी में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन तथा चौसा, चौगाई व केसठ में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के अलावा आवासीय परिसर का निर्माण तथा 38676.95 लाख की राशि खर्च कर उतर प्रदेश के बलिया जिला को जोड़ने वाले गंगा नदी पर निर्मित जनेश्वर मिश्र पुल के पहुंच पथ का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ.महेन्द्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सौरभ आलोक व सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है