buxar news : तीन ईंट भट्ठा मालिकों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी, 15 पर नीलामवाद दायर
buxar news : खनन स्वामित्व व राजस्व राशि जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई
buxar news : बक्सर. ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा खनन स्वामित्व एवं राजस्व की निर्धारित राशि जमा नहीं किये जाने पर खनन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिन ईंट भट्ठा मालिकों ने सरकार को देय खनन स्वामित्व शुल्क और अन्य राजस्व का भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विभाग ने ऐसे सभी बकायेदार ईंट भट्ठा संचालकों की सूची तैयार कर ली है और चरणबद्ध तरीके से उनके विरुद्ध एफआइआर तथा नीलाम वाद दायर किये जा रहे हैं.
बकायेदार भट्ठा मालिकों की संपत्ति हो सकती है कुर्क
खनन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 15 ईंट भट्टों के खिलाफ नीलाम वाद दायर किया जा चुका है. इन भट्ठों पर लंबे समय से खनन स्वामित्व और राजस्व की राशि बकाया थी. विभाग द्वारा कई बार नोटिस जारी किये गये, लेकिन भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद विभाग ने राजस्व वसूली के लिए नीलाम वाद की प्रक्रिया शुरू की है. नीलाम वाद के तहत बकायेदार भट्ठा मालिकों की संपत्ति को कुर्क कर नीलामी की जा सकती है, ताकि सरकार को बकाया राशि की वसूली की जा सके.इन ईंट भट्ठा मालिकों पर दायर हुआ नीलामवाद
जिले में प्रथम चरण में 15 ऐसे भट्ठा मालिक हैं, जो वित्तीय वर्ष 24-25 में राजस्व राशि जमा नहीं किया है. इनमें संतोष कुमार पांडेय, पिता स्व उमाशंकर पांडेय, ग्राम ब्रह्मपुर, पोस्ट ब्रह्मपुर, दीपक कुमार सिंह, पिता ब्रजपाल सिंह, ग्राम रूपसागर, पोस्ट-रूपसागर, थाना-नावानगर, संजय सिंह, पिता दीवान सिंह, ग्राम कुरथिया, पोस्ट भदवर, थाना बगेन, आदित्य कुमार, पिता वीरेंद्र प्रसाद, ग्राम जगदीशपुर, पोस्ट लोदीपुर, थाना जगदीशपुर, अभय यादव, पिता भगवान यादव, ग्राम जवही दियर, पोस्ट बलुआ, थाना ब्रह्मपुर, रामप्रवेश यादव, पिता दशरथ यादव, ग्राम अरियांव, पोस्ट अरियांव, थाना कृष्णाब्रह्म, उपेंद्र यादव, पिता रामचंद्र यादव, ग्राम वंशीपुर, पोस्ट मिल्की इशापुर, थाना साहपुर, राजेंद्र ठाकुर, पिता अभिचंद्र ठाकुर, ग्राम सहियार, पोस्ट सिमरी, थाना सिमरी, उमेश कुमार राय, पिता स्व धर्मदेव राय, ग्राम सिमरी, पोस्ट सिमरी, थाना सिमरी, अरुण कुमार राय, पिता सुरेंद्र राय, ग्राम कृतपुरा, पोस्ट कमरपुर, थाना मुफफ्सिल, संजय भारती, पिता शिवशंकर भारती, ग्राम हथेलीपुर मठिया, पोस्ट नया भोजपुर, थाना डुमरांव, संतोष कुमार, पिता श्री विश्वनाथ सिंह, ग्राम छितनी, पोस्ट चातरा, थाना दावथ, मुन्ना कुमार राय, पिता रामा शंकर राय, ग्राम सिमरी, पोस्ट सिमरी, बाल कृष्ण चौबे, पिता स्व कपीलमुनी चौबे, ग्राम खिरौली, पोस्ट खिरौली, थाना डुमरांव, इंद्रजीत राय, पिता विनोद राय, ग्राम कृतपुरा, पोस्ट कमरपुर, थाना मुफफ्सिल शामिल हैं.तीन भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी की तैयारी
सिर्फ नीलाम वाद ही नहीं, बल्कि गंभीर मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार खनन स्वामित्व की राशि जानबूझकर नहीं जमा करने और नियमों की अनदेखी करने के आरोप में तीन ईंट भट्ठा मालिकों पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इन मामलों में यह पाया गया है कि संबंधित भट्ठा मालिकों ने बिना वैध भुगतान किये ही ईंट भट्ठों का संचालन जारी रखा, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ. इस संबंध में तीन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें रोहित कुमार सिंह, पिता स्व प्रमोद कुमार सिंह, ग्राम दलसागर, थाना औद्योगिक, पार्टनर प्रिंस राज सिंह, पिता उमेश सिंह, ग्राम कुल्हरिया, थाना मुफ्फसिल, जिला बक्सर, मार्का स्वास्तिक, मौजा पवनी, राहुल कुमार उपाध्याय, पिता चंद्रहास उपाध्याय, ग्राम बलुआ, पोस्ट कमरपुर, थाना मुफफ्सिल बक्सर, जिला बक्सर, मार्का एसकेआर, मौजा परमानंद, रोहित राय, पिता ऋषिकेश राय, ग्राम कोईरपुरवा, पोस्ट बक्सर, थाना नगर थाना, जिला बक्सर, मौजा कमरपुर शामिल है.नोटिस के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति
खनन विभाग के खनन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि कार्रवाई से पहले सभी बकायेदार ईंट भट्ठा मालिकों को पर्याप्त अवसर दिया गया था. समय-समय पर नोटिस जारी कर उन्हें बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया गया, साथ ही अंतिम चेतावनी भी दी गयी. बावजूद इसके कई ईंट भट्ठा मालिकों ने न तो राशि जमा की और न ही विभागीय निर्देशों का पालन किया. इसके बाद मजबूरन विभाग को कानूनी कदम उठाने पड़े.
जिले के सभी ईंट भट्ठों की होगी जांच
अमीत कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ कुछ ईंट भट्ठों तक सीमित नहीं रहेगी. जिले में संचालित सभी ईंट भट्ठों की जांच की जा रही है. जिन भट्ठों के कागजात अधूरे पाये जायेंगे या जिन पर किसी भी प्रकार का राजस्व बकाया रहेगा, उनके खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
