buxar news : आरओबी निर्माण के लिए खोदे गये ””मौत”” के गड्ढे, सुरक्षा का नहीं रखा गया ख्याल
buxar news : गड्ढों की नहीं की गयी है बैरिकेडिंग, घने कोहरे से बढ़ा हादसे का डरसड़क पर पसरी है खुदाई की मिट्टी, कोहरे से हो जा रही फिसलन
buxar news : ब्रह्मपुर. स्थानीय क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कछुआ गति और घोर लापरवाही के बीच जारी है. कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी अब आम लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है. निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के बीचों-बीच और किनारों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर खुले छोड़ दिये गये हैं, जो घने कोहरे के कारण ””””डेथ ट्रैप”””” (मौत का जाल) बन गये हैं.
सुरक्षा संकेतों का अभाव
हैरानी की बात यह है कि इन गहरे गड्ढों के चारों ओर न तो उचित बैरिकेडिंग की गयी है और ना ही कोई रिफ्लेक्टर या चेतावनी बोर्ड लगाये गये हैं. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य के बराबर होने पर वाहन चालकों को ये गड्ढे दिखायी नहीं देते हैं, जिससे आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं.
राहगीरों और ग्रामीणों में आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और निर्माण कंपनी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. पैदल चलने वाले लोगों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह इलाका काफी खतरनाक हो गया है. रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं है. गड्ढों के पास केवल मामूली रस्सी या बांस बांधकर खानापूर्ति की गयी है. खुदाई की मिट्टी सड़क पर बिखरी होने से कोहरे की ओस में सड़क फिसलन भरी हो गयी है. निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार के कारण लंबे समय से लोग यह परेशानी झेल रहे हैं. इलाके के प्रबुद्ध नागरिकों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि निर्माण स्थल पर तुरंत पर्याप्त रोशनी, रिफ्लेक्टर और मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाये, ताकि किसी की जान न जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
