buxar news : मासूम बेटे को लेकर गंगा में कूदी महिला, मछुआरों ने बचाया

buxar news : डायल 112 ने घायलों को भेजा अस्पताल, यूपी की रहने वाली है महिला

By SHAILESH KUMAR | December 14, 2025 10:03 PM

buxar news : बक्सर. शहर स्थित वीर कुंवर सिंह पुल से एक महिला ने अपने पांच वर्षीय मासूम बेटे को गोद में लेकर गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि संयोग रहा कि पुल के नीचे नाव से मछली पकड़ रहे मछुआरों ने उन्हें बचा लिया. इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला व बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर दाखिला कराया. पुलिस के मुताबिक उक्त महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सोहांव-बसंतपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है. सूचना के बाद महिला के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गये हैं और पांच वर्षीय बच्चा ऋषभ बिल्कुल स्वस्थ है तथा महिला की हालत भी खतरे से बाहर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त औरत पुल पर पहुंचकर थोड़ा रुकी और कुछ समझ आता इससे पहले ही वह गंगा में कूद गयी. यह देख गंगा में मछली पकड़ रहे मछुआरे उनके लिए देवदूत बन फौरन सक्रिय हो गये और पास पहुंचकर महिला व उसके बच्चे की जान बचा ली. पुलिस का कहना है कि महिला ने किस परिस्थिति में यह कदम उठाया है उसकी पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है