Buxar News: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव में गुरुवार की देर शाम महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 9:35 PM

धनसोई

. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव में गुरुवार की देर शाम महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मृतक की सास को आठ बजे रात में पता चला. इसके बाद सास ने पास पड़ोस में हल्ला मचा कर लोगों को बुलाया. पास पड़ोस ने इसकी सूचना धनसोई थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिये. उन्होंने बताया कि विवाहिता ने आत्महत्या क्यों की यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है जो मामले की जांच करेगी. ग्रामीणों के मुताबिक सिसौंधा गांव के राजू सिंह की पत्नी कश्मीरा देवी सास और तीन बच्चों के साथ गांव में रहतीं है. राजू कहीं दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं. गुरुवार की शाम कश्मीरा ने पंखे के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. काफी देर बाद जब बच्चों ने देखा तो हल्ला किया. हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंचे तो घटना देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पंखे के हुक से शव को उतरा. उसके बाद एफएसएल टीम को सूचित किया गया. देर रात टीम आकर शव की गहनता से जांच किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. ग्रामीणों ने मृतका अपनी सास व 13 वर्ष की एक पुत्री एवं 8 व 7 वर्ष के दो पुत्रों के साथ घर पर थी.मृतक के परिजनों ने बताया कि कश्मीरा की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व राजू सिंह से हुई थी. राजू सिंह के छोटे भाई भी सपरिवार बाहर ही रहते हैं. ऐसे में गांव पर कश्मीरा अपनी सास और बच्चों के साथ ही रहती थी.उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया यह सोचनीय है.घर में सास मृतका के बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है.घटना की सूचना मृतक के पति को दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है