Buxar News : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक, लिया संकल्प

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बक्सर और चक्रहंसी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 21, 2025 10:09 PM

बक्सर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बक्सर और चक्रहंसी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शुभम उज्ज्वल समिति के बैनर तले किया गया, जिसमें समिति के कलाकारों ने जीवंत अभिनय के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान की महत्ता को दर्शाया. नाटक के माध्यम से बताया गया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक नागरिक का कर्तव्य भी है. हर वोट की कीमत है, क्योंकि एक वोट से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. कलाकारों ने यह संदेश प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाया. कार्यक्रम में ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और छह नवंबर को मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया. कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा गया और लोग देर तक आयोजन स्थल पर डटे रहे. स्थानीय स्तर पर यह पहल लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने में सफल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है