पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च
म्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद डुमरांव ने आक्रोश मार्च निकाला.
डुमरांव. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद डुमरांव ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च नया थाना से निकलकर शहर के गोला रोड चौक रोड सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए राजगढ़ चौक पहुंचा, इस दौरान आक्रोश मार्च में शामिल युवाओं के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, जिहादी आतंकवाद नहीं सहेंगे सहित गगन बेदी नारे लगाया जा रहे थे आक्रोश मार्च राजगढ़ के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी, सभा की अध्यक्षता रमेश केसरी ने की, सभा को संबोधित करते हुए सुनील सिद्धार्थ, अजय प्रताप सिंह, राजीव भगत, शक्ति राय, शीला त्रिवेदी, ओम ज्योति भगत, दीपक यादव, सोनू राय, राजीव रंजन सिंह सहित कई वक्ताओं ने कहा कि भारत से धार्मिक आतंकवाद को मिटाने के लिए प्रयास करना पड़ेगा, क्यों कि दिन प्रतिदिन आतंकवादियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. एक तरफ कलमा पढ़ने से इनकार करने पर गोली मार दी जाती है वहीं दूसरी तरफ कपड़े उतरवाया जाता है और निर्मम हत्या की जाती है कहीं ना कहीं यह भारत की अस्मिता पर हमला है और हिंदुत्व के ऊपर एक गहरा चोट है. जिसे हम सभी को एकजुट होकर भारत के ऊपर आंख दिखाने वाले आतंकवादियों को जवाब देते हुए उनके सभी मंसूबे को नाकामयाब करना पड़ेगा, तभी भारत से आतंकवाद का खत्म हो सकता है. कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष विकास पाठक एवं संचालन बजरंग दल के प्रखंड संयोजक संतु मित्र व अमित कुमार ने की. मौके पर अभिषेक रंजन, संजय सिंह, राजीव गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, सतीश चंद्र राय, विपिन सिंह, अविनाश त्रिपाठी, अभिषेक चौरसिया, लालजी केसरी, संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
