पुलिसिया बर्बरता के एक साल होने पर किसानों का काला दिवस आज

20 मार्च 2024 को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसटीपीएल कंपनी के लोगों के द्वारा उक्त गांवों के घरों में घुसकर जो कुकृत्य किया गया उसी के विरोध में दिन गुरुवार 20 मार्च 2025 को काला दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन के साथ आक्रोश मार्च निकाला जाएगा.

By AMLESH PRASAD | March 19, 2025 10:21 PM

चौसा.

बुधवार को प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के तत्वावधान में कठघरवां, मोहनपुरवा, कोचाढ़ी तथा सिकरौल गांव में प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा चौसा बक्सर के अध्यक्ष राम प्रवेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन बिहार प्रदेश प्रभारी तथा संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के संयोजक दिनेश कुमार मौजूद रहे. 20 मार्च 2024 को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसटीपीएल कंपनी के लोगों के द्वारा उक्त गांवों के घरों में घुसकर जो कुकृत्य किया गया उसी के विरोध में दिन गुरुवार 20 मार्च 2025 को काला दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन के साथ आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. जो चौसा से बक्सर किला मैदान होते समाहरणालय तक जायेगा. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचने का आह्वान् किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन की मिलीभगत से एसटीपीएल कंपनी यहाँ के प्रभावित किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान को लुटने का कार्य कर ही रही है वो अब नही होने देना है. सभी लोगों के सामने दिखायी दे रहा की कंपनी तथा जिला प्रशासन लुट खसोट मचाए है. किसान के परिवार के बच्चो को नौकरी देना है नौकरी न लेने के स्थिति मे 3000 रुपये प्रति माह प्लांट के अवधी तक प्रत्येक वयस्क भु-धारी परिवार को अंतिम विकल्प एक मुस्त 500000 रुपये प्रत्येक वयस्क भु-धारी परिवार को देना है. परन्तु कंपनी तथा जिला प्रशासन जबरदस्ती 390000 रुपये दे रही है. वही प्रभावित मजदूर पौनी को एक मुस्त 750 दिन का मजदूरी जोड़कर उन लोगो को देना है जो अभी तक उन लोगों के ऊपर कोई भी संज्ञान आजतक नही लिया गया. साथ ही उन किसान की जो जमीन अधिग्रहण की गयी है जिनको आवास हेतु आवंटित की गयी थी उस जमीन के बदले जमीन दी जानी थी आज तक उस पर भी कोई संज्ञान नही लिया गया. इन्हीं सब भ्रष्टाचार के खिलाफ कल काला दिवस के रूप में आक्रोश रैली सुबह 10:00 निकाली जायेगी. इस दौरान सत्येन्द्र नारायण तिवारी, रामअवध सिंह यादव, जितेंद्र राय, शैलेश राय, हरिश्चंद्र साह, ओमकार चौहान, रामाकांत राजभर, नन्दलाल सिंह, नरेन्द्र तिवारी, शर्मा तिवारी, गोरख नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है