Buxar News: बक्सर स्टेशन टिकट काउंटर से टिकट दलाल गिरफ्तार3 अप्रैल- फोटो- 11- गिरफ्तार टिकट दलाल के साथ आरपीएफ के इंसपेक्टर कुंदन कुमारसंवाददाता बक्सर. गुरुवार को बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर से चार टिकट व 3520 रुपये के साथ टिकट दलाल को आरपीएफ ने धर दबोचा. गिरफ्तार टिकट दलाल का नाम राजेश कुमार बताया जाता है. जो बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड के पिपराढ़ गांव का निवासी प्यारचंद शाह का पुत्र बताया जाता हैं. आरपीएफ इंसपेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के आदेश पर बक्सर आरपीएफ इंसपेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों द्वारा त्योहार सीजन के बाद टिकट दलालों के विरुद्ध बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर पर निगरानी के दौरान एक टिकट दलाल को पकड़ा गया. जिनके पास से चार व्यक्तियों के लिए ओपनिंग टिकट नई दिल्ली से पटना का, तीन बिना भरा हुआ आरक्षण मांग पत्र एवं नगद 3520 रुपये बरामद किया गया. पकड़े गये व्यक्ति का नाम राजेश कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता श्री प्यारचंद शाह ग्राम पिपराढ थाना राजपुर जिला बक्सर है. टिकट दलाल ने 1000 रुपये से 1500 रुपये प्रति टिकट किराया के अतिरिक्त लाभ लेकर टिकट बनवाने की बात स्वीकार किया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि त्योहार के बीतने व शादी विवाह के अवसर के मद्देनजर टिकट काउंटर पर टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं. जिसके लिए आरपीएफ पोस्ट बक्सर के उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव एवं आरक्षी सोना लाल यादव की टीम गठित कर टिकट दलालों की संदिग्ध भूमिका पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था. जिसके तहत टिकट दलाल को पकड़ा गया है. दलालों के सक्रिय होने से आम लोगों को टिकट मिलने में काफी कठिनाई होती है. टिकट दलाल के पकड़े जाने से अन्य टिकट दलालों में हड़कंप मचा है.
गुरुवार को बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर से चार टिकट व 3520 रुपये के साथ टिकट दलाल को आरपीएफ ने धर दबोचा. गिरफ्तार टिकट दलाल का नाम राजेश कुमार बताया जाता है.
बक्सर
. गुरुवार को बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर से चार टिकट व 3520 रुपये के साथ टिकट दलाल को आरपीएफ ने धर दबोचा. गिरफ्तार टिकट दलाल का नाम राजेश कुमार बताया जाता है. जो बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड के पिपराढ़ गांव का निवासी प्यारचंद शाह का पुत्र बताया जाता हैं. आरपीएफ इंसपेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के आदेश पर बक्सर आरपीएफ इंसपेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों द्वारा त्योहार सीजन के बाद टिकट दलालों के विरुद्ध बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर पर निगरानी के दौरान एक टिकट दलाल को पकड़ा गया. जिनके पास से चार व्यक्तियों के लिए ओपनिंग टिकट नई दिल्ली से पटना का, तीन बिना भरा हुआ आरक्षण मांग पत्र एवं नगद 3520 रुपये बरामद किया गया. पकड़े गये व्यक्ति का नाम राजेश कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता श्री प्यारचंद शाह ग्राम पिपराढ थाना राजपुर जिला बक्सर है. टिकट दलाल ने 1000 रुपये से 1500 रुपये प्रति टिकट किराया के अतिरिक्त लाभ लेकर टिकट बनवाने की बात स्वीकार किया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि त्योहार के बीतने व शादी विवाह के अवसर के मद्देनजर टिकट काउंटर पर टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं. जिसके लिए आरपीएफ पोस्ट बक्सर के उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव एवं आरक्षी सोना लाल यादव की टीम गठित कर टिकट दलालों की संदिग्ध भूमिका पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था. जिसके तहत टिकट दलाल को पकड़ा गया है. दलालों के सक्रिय होने से आम लोगों को टिकट मिलने में काफी कठिनाई होती है. टिकट दलाल के पकड़े जाने से अन्य टिकट दलालों में हड़कंप मचा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
