Buxar News: होली में अश्लील गीत बजाने वालों को जाना पड़ेगा जेल
टाउन थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें होली पर्व पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की रणनीति बनायी गयी
बक्सर. टाउन थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें होली पर्व पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की रणनीति बनायी गयी. सदस्यों के सुझावों को अमल में लाने का भरोसा दिया गया तथा सौहार्द के साथ त्योहार संपन्न कराने में उनका सहयोग मांगा गया. अश्लील गीत बजाने व डीजे के उपयोग न करने पर जोर देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार ने कहा कि इस तरह की हरकत कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी, जिससे होली के उमंग में खलल पड़े. किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस से साझा करने की अपेक्षा करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि सौहार्द के लिए यह आवश्यक है. होली का त्योहार भाईचारा व सौहार्द का संदेश देता है, सो किसी तरह की अश्लील हरकत से मामला बिगड़ सकता है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर पुलिस उनपर पैनी नजर रख रही है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शांति के साथ होली मनाने का आह्वान किया. वार्ड पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने भरोसा दिलाया कि त्योहार शांति के साथ मनाया जाएगा. आखिर में पुलिस पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच फूल की होली ोखेली गई तथा एक दूसरे को बधाई दी गई. मौके पर वार्ड पार्षद झब्बू राय, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, विजय राजभर, हैदर अली, अखिलेश राय, मधु कुमार, चन्द्र कुमार पाठक, संतोष कुमार उपाध्याय, शशि गुप्ता व श्रीयांशु भार्गव समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
