buxar news : राज हाइस्कूल मैदान में सीएम की चुनावी जनसभा आज

buxar news : प्रशासन ने पूरी की तैयारी, न्योता देने में जुटे जदयू कार्यकर्ता

By SHAILESH KUMAR | October 24, 2025 9:54 PM

डुमरांव. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज डुमरांव आयेंगे. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं जदयू कार्यकर्ता लोगों को जनसभा में आने का न्योता देने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे राज प्लस टू हाइस्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जदयू कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उनका आगमन अपराह्न दो बजे के आसपास होगा. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू से चुनाव लड़ रहे राहुल सिंह के पक्ष में वे जनसभा करेंगे. इस संबंध में डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि उनके आगमन के लिए राज प्लस टू हाइस्कूल मैदान में ही हेलीपैड बनाया गया है. साथ ही यही पर जनसभा भी होगी. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सूत्रों के अनुसार जनसभा की पूर्व संध्या पर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर बक्सर जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह, बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ पोलत्स कुमार, बीडीओ संदीप पांडे मौजूद थे. मौके पर वरीय अधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. जदयू कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को सुनने के लिए जिले भर से लोग यहां पहुंचेंगे. इसमें चारों विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. खासतौर से जीविका दीदियां मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बहुत उत्साहित हैं. इसके साथ ही बुजुर्ग महिलाएं व युवा साथी बड़ी संख्या में इस जनसभा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है