buxar news : अभ्यर्थियों के चुनाव व्यय लेखा का समाहरणालय में हुआ मिलान
buxar news : चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग बनाये गये हैं सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल
बक्सर. चारों विधानसभा क्षेत्र ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव एवं राजपुर के अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का मिलान अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों द्वारा व्यय प्रेक्षक धीरज कुमार गुप्ता के निदेशन में समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में किया गया. बक्सर विधान सभा में कुल 15, डुमरांव में 16, राजपुर में 13 एवं ब्रह्मपुर में 08 अभ्यर्थी चुनाव में अपना समस्त व्ययों का लेखांकन करते हुए बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट, प्रतिदिन के व्यय लेखा, नगद भुगतान रजिस्टर एवं बैंक रजिस्टर को लेखापित करके लाये थे. अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी तेजकांत झा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के ऊपर आपराधिक मुकदमे लंबित हैं, उसका प्रकाशन दैनिक समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/सोशल मीडिया में करते हुए उसका व्यय उनके व्यय पंजी में दर्शाया जाना है. चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल बने हुए हैं. सभी अभ्यर्थियों द्वारा किये गये व्यय को पंजी एवं कोषांग के लेखा दल द्वारा बनाये गये एसओआर से मिलान करवाया गया. कई प्रतिनिधियों द्वारा अपने व्यय पंजी में अलेखापित व्ययों को जो वीएसटी द्वारा दिया गया था एवं एसओआर में अंकित था. उससे सुधार करवाते हुए अभ्यर्थी के लेखा पंजी में जोड़ दिया गया. अभ्यर्थी लेखा को अद्यतन करते हुए उसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
