Buxar News : तेजस्वी यादव 11 अप्रैल को आयेंगे चक्की लहना
आगामी 11 अप्रैल को चक्की लहना गांव में नवनिर्मित सोन हरदेव फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होंगे जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं.
सिमरी. आगामी 11 अप्रैल को चक्की लहना गांव में नवनिर्मित सोन हरदेव फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होंगे जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव ने बताया कि सोन हरदेव फ्लोर मिल गोदाम व फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन 11 अप्रैल को प्रस्तावित है. इस दौरान राजद सांसद बक्सर सुधाकर सिंह, सदर विधायक मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक अजित कुशवाहा, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, जगदीशपुर विधायक राम बिशुन सिंह लोहिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. विधायक ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि गरीबों की आवाज बुलंद करने वाले तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने में तन-मन से जुट जाएं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सक्रिय हो गये हैं. नेता प्रतिपक्ष के आगमन के दौरान ऐतिहासिक भीड़ जुटने की उम्मीद जतायी जा रही है. बता दें की दियरांचल में फिलिंग स्टेशन खुल जाने से वाहन चालकों व किसानों को काफी सहूलियत होगी. नयी सुविधा शुरू होने से लोगों को न केवल डीजल व पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों के लिए आवागमन भी आसान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
