Buxar News: सोमेश्वरनाथ घाट पर गंगा नदी में डूबा किशोर, नयी बाजार का था रहनेवाला

Buxar News: शहर के सोमेश्वरनाथ घाट पर गंगा में डूबकर जान गंवाने वाले किशोरों की शिनाख्त हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:06 PM

बक्सर

. शहर के सोमेश्वरनाथ घाट पर गंगा में डूबकर जान गंवाने वाले किशोरों की शिनाख्त हो गयी है. उनकी पहचान नई बाजार निवासी फारूक अंसारी का 12 वर्षीय पुत्र फरहान अंसारी एवं मो साजिद हुसैन का 11 वर्षीय पुत्र सहजैब हुसैन के रूप में हुई. एक दिन पूर्व बुधवार को स्नान के दौरान दोनों किशोर गंगा में डूब गए थे. जिससे उनकी मौत हो गयी थी. परंतु उस समय तक उनकी पहचान नहीं होने के कारण पुलिस द्वारा शव को सुरक्षित रख लिया गया था. जब देर रात तक दोनों किशोर घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी खोजखबर लेने में जुट गए. उसी समय उन्हें दो किशोरों को गंगा में डूबकर मरने की जानकारी हुई. इसके बाद आधी रात को भागे-भागे पुलिस के पास पहुंचे और शवों के पहचान किए. परिजनों द्वारा पहचान के बाद पुलिस गुरुवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाई और मृतकों के घरवालों को सौंप दिया. परिजनों द्वारा पहचान के बाद पुलिस गुरुवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाई और मृतकों के घरवालों को सौंप दिया.

मुहल्ले से एक साथ उठे दो जनाजे

नई बाजार मुहल्ले से एक साथ दो होनहारों के जनाजे उठने से मातम पसर गया. बुधवार की देर रात दोनों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. महिलाएं छाती पिटकर चित्कार करने लगीं. जिसे सुनकर ढांढस बंधाने पहुंचे आस-पड़ोस के लोग भी आंसू बहाने से खुद को नहीं रोक सके. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर किन शब्दों से उन्हें सांत्वना दी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है