महिलाओं ने गांव व स्कूल की समस्याओं को जन संवाद में रखा, घरेलू उद्योग लगाने का दिया सुझाव
प्रखंड के मंगराव गांव के चमेली जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राजपुर. प्रखंड के मंगराव गांव के चमेली जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीपीएम राकेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में 270 महिलाओं ने भाग लिया. जिसमें महिलाओं को चलचित्र के माध्यम से सरकार के तरफ से चलायी जा रही सभी सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. महिलाओं ने अपने गांव के बाजार में ग्रामीणों के लिए पेयजल, स्कूल में पेयजल, भीड़भाड़ वाले जगह पर सामुदायिक शौचालय बनाने, बेहतर शिक्षा के लिए पुस्तकालय खोलने जैसी कई समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार से समाधान की मांग की. महिलाओं ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए कुटीर उद्योग जैसे मोमबत्ती, अगरबत्ती, फिनाइल सहित कई अन्य छोटे उद्योग शुरू करवाने की भी मांग रखी गयी. जिसमें जीविका समूह से जुड़ी कई महिलाओं ने बताया कि सरकार की कई लोक कल्याणकारी योजना के कारण आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का आर्थिक विकास कर रही है. महिला संवाद महिलाओं के लिए सरकार से अपनी बात साझा करने का एक अच्छा माध्यम है. जिसमें महिलाएं अपने विभिन्न समस्याओं को रख रही है. हमारी समस्याएं अगर सरकार तक पहुंच कर इसका निदान होता है तो आने वाले दिनों में यह गांव और भी बेहतर होगा. इस संवाद कार्यक्रम में शबाना निशा, समसुन खातून, नीलम देवी, उर्मिला देवी, दुलारी देवी, चमेली देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
