रैली को सफल बनाने के लिए सुभासपा ने की बैठक

जिस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनायी जायेगी.

By AMLESH PRASAD | April 9, 2025 10:31 PM

राजपुर. प्रखंड के सोनी गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में बैठक की गयी. जिस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनायी जायेगी. जिस अवसर पर राजपुर मध्य विद्यालय खेल मैदान परिसर में वंचित शोषित जागरण विशाल महारैली का आयोजन किया गया है. रैली में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए आह्वान भी किया. इन्होंने बताया कि आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही बूथ स्तर तक कमेटी भी बनायी जा रही है, जो चुनाव में अपने ताकत का एहसास करायेंगे. हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर पार्टी नेताओं ने कुछ कहने से परहेज किया. फिर भी अंदर ही अंदर यह बात चर्चा में है कि राजपुर विधानसभा सीट से सुभासपा की भी मजबूत दावेदारी रहेगी. विदित हो कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओम प्रकाश राजभर अभी एनडीए गठबंधन के साथ हैं. उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री हैं. जिनके नेतृत्व में यह पार्टी बिहार में भी अपना संगठन मजबूती के साथ तैयार कर रही है. उम्मीद है कि इस विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार सकती है. इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भोला राजभर, प्रदेश महासचिव आमोद यादव, जिला अध्यक्ष अजय राजभर, भुनेश्वर राजभर, मिट्ठू राजभर, रामदिश राजभर, हरिकिशन राजभर, श्रीकांत राजभर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है