buxar news : केसठ के युवक की मुंबई में हादसे में मौत
buxar news : कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के दौरान हुआ हादसा
buxar news : केसठ. प्रखंड के केसठ गांव निवासी एक युवक की मुंबई में कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान मौत हो गयी, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों को हादसे की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा गांव में शोक व्याप्त है. जानकारी के अनुसार केसठ गांव निवासी सूरज नाथ महतो के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो रोजगार की तलाश में मुंबई के जिंदल कंपनी के कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्य कर रहा था. काम के दौरान अचानक भारी स्ट्रिंग गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सहकर्मियों ने घटना की सूचना निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ परिजनों को दी, जिससे घर में कोहराम मच गया. पति की असमय मौत से पत्नी पुतुल कुमारी समेत बच्चे स्तब्ध हैं. पत्नी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार का कमाऊ सदस्य था. घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. उसकी कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण होता था. मृतक का चार वर्ष का एक बेटा एवं पांच वर्ष की एक बेटी है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व सरकार से मुआवजा एवं मृतक के परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं, शव को गांव लाने की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
