buxar news : एनडीए प्रत्याशियों की जीत से शाहाबाद में तेजी से होगा विकास : अमित शाह
buxar news : केंद्रीय गृहमंत्री ने बक्सर किला मैदान में चुनाव जनसभा को किया संबोधित, एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मांगा वोट23 मिनट 58 सेकेंड के संबोधन में बिहार की हर पहलुओं से लोगों को कराया अवगतकहा-लालू राज के जंगलराज की नहीं हो पुनरावृत्ति, इसका रखें ध्यान
बक्सर. जिले में चुनावी सरगर्मी अब तेज हो गयी है. जिसके तहत एनडीए के जिले के साथ ही भोजपुर के शाहपुर विधानसभा के प्रत्याशी के पक्ष में जिले में पहली जनसभा भाजपा के वरीय व देश के गृहमंत्री के द्वारा किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने अपने 23 मिनट 58 सेकेंड के संबोधन में बिहार की हर पहलुओं को छुआ. वे किला मैदान स्थित कार्यक्रम मंच पर 3 बजकर 45 मिनट से 4 बजकर 9 मिनट तक मंचासीन रहे. उन्होंने जिले में हुए विकास कार्यों के साथ ही विरोधियों पर निशाना साधा. इस दौरान गृह मंत्री ने जनसभा के माध्यम से एनडीए समर्थित सभी चारों प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की, जिससे शाहाबाद क्षेत्र में विकास तेजी के साथ हो सके. उन्होंने कहा कि सभी जगह जन सभाओं में अप्रत्याशित भीड़ दिख रही है. उन्होंने प्रत्याशियों के बारे में बताते हुए कहा कि आनंद मिश्रा लाेक सेवा आयोग की नौकरी छोड़कर बिहार की सेवा के लिए बक्सर पहुंचे हैं. इन्हें माैका दें. उन्होंने कहा कि एक करोड़ जीविका दीदियों के खाते में 10 हजार रुपये स्वावलंबन के लिए दिया गया है. साढ़े पांच सौ साल के बाद अयोध्या में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास हुआ. सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर का निर्माण होगा. राहुल लालू इसका विरोध कर रहे है. नीतीश एवं मोदी की सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया. युवाओं के लिए योजना बनाई गई है. इसके साथ आंगनबाड़ी कर्मियों एवं ममता के मानदेय में काफी वृद्धि हुई है. विकास पुरूष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जंगलराज की लोगों की उत्साह से लग रहा है पुनरावृति नहीं होगी. साथ ही कहा कि लालू जी ने बिहार को दिया है जिसमें 940 करोड़ का चारा घोटाला, रेलवे की नौकरी बेचने का घोटाला, बीपीएससी घोटाला, आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने का काम किया है. विरोधी अपने परिवार के हित में कार्य करते है जबकि मोदी देश हित में काम करते हैं. विधानसभा की चर्चित सीट बक्सर की चुनावी आम सभा को संबोधित करने के लिए भारत के यशस्वी गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह का आगमन बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में हुआ. आम सभा की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन तथा संचालन अशोक सिंह यादव जदयू जिलाध्यक्ष के द्वारा किया गया. सभा में बक्सर से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आनंद मिश्रा, राजपुर विधानसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला, डुमरांव विधानसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह, ब्रह्मपुर विधानसभा से एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय तथा आरा जिला के शाहपुर विधानसभा से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के राकेश ओझा प्रत्याशी उपस्थित रहे. साथ ही साथ लोजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह तथा रालोमो जिला अध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा तथा हम के जिला अध्यक्ष बलिराम कुशवाहा मौजूद रहे. स्वागत भाषण में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने एनडीए के सभी उपस्थित प्रत्याशियों का माला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया और होने वाले विधानसभा चुनाव में उनके विजय की कामना की. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत जिस रफ्तार से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. हमें पूर्ण विश्वास है की उनके मार्गदर्शन में तथा उपस्थित प्रत्याशी के विजयोपरांत उनके नेतृत्व में बक्सर भी विकास की प्रकाष्ठा को पार करेगा. उपस्थित प्रत्याशियों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बक्सर, राजपुर, डुमरांव तथा ब्रह्मपुर के विकास के लिए लोगों की सुरक्षा के लिए शिक्षा के माध्यम से बच्चे और बच्चियों के सर्वांगीण विकास में कोई कोर असर नहीं होगी. भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने कहा की भारत और बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है, इसलिए आप लोगों का भी कर्तव्य हो जाता है की रुलिंग पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाएं, ताकि पूरे शाहाबाद का चहुंमुखी विकास हो सके. मैं आनंद मिश्रा आपका सेवक के रूप में आपके बीच 24 घंटे उपस्थित रहूंगा. गृहमंत्री अमित शाह ने अपने उद्बबोधन में बक्सर वासियों का धन्यवाद दिया और कहा की आप सौभाग्यशाली हैं कि आप उस धरती पर जन्म लिए हैं जहां प्रभु श्रीराम की शिक्षा स्थली रही है. उमड़ती जनसमूह को देखकर गृहमंत्री अमित शाह भी अपने आप को उत्साहित नजर आए. आज देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. कुछ दिनों से बक्सर के विकास की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है, उस रफ्तार को धार देने के लिए बक्सर से आनंद मिश्रा, राजपुर से संतोष निराला, डुमरांव से राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय तथा शाहपुर से राकेश ओझा को विजयी बनाने का कार्य करें. एनडीए की जीत ही विकास की गारंटी है. सभा में एनडीए के चारों विधानसभा से कार्यकर्ता और मतदाता बहुतायत संख्या में भाजपा मतदाता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
