Buxar News : मनुष्य को विकास की राह पर विज्ञान ने बढ़ाया आगे : धनंजय
Buxar News : प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
राजपुर
. प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असजद व पूर्व संकुल समन्वयक मिश्र ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.बच्चों को संबोधित कर धनंजय मिश्रा ने कहा कि विज्ञान ने मनुष्य को विकास के राह पर आगे बढ़ाया है. आज बदलते समय के साथ पूरी दुनिया एक समान दिखाई दे रही है. हर गांव कस्बे में दूरसंचार का जाल बिछ जाने से आज गांव भी शहर की तरह दिख रहा है. बदलते समय के साथ विज्ञान की दुनिया में देश और आगे तरक्की करेगा. इस अवसर पर बच्चों के बीच विज्ञान, भाषण एवं एकांकी का प्रतियोगिता हुआ. नशा मुक्ति एकांकी के माध्यम से विद्यालय की छात्रा सिमरन, सोनाली, शिवानी, चांदनी, सदरुन खातून ,अंजली मौर्या, रोशनी कुमारी, फूल कुमारी ने यह संदेश दिया कि नशा हमारे जीवन के लिए अनुपयोगी है. जिसका सेवन करने वाला आदमी स्वयं भी बर्बाद हो जाता है. जिसके गिरफ्त में आए लोग कोई पीढ़ी तक विकास नहीं कर पाते हैं.वही आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में वर्ग छह की छात्रा अनिशा कुमारी प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय, वर्ग सात में अमृता कुमारी प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय ,ब्यूटी कुमारी तृतीय,वर्ग आठ में प्रीति मिश्रा प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय, असद अंसारी तृतीय एवं वर्ग नौ में सोनाली कुमारी प्रथम, सिमरन कुमारी द्वितीय, प्रीतम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. जिन्हें विद्यालय के तरफ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षक मनीष कुमार,मुकेश सिंह,सन्तोष कुमार, सुशील कुमार, विनोद कुमार यादव, राहुल उपाध्याय, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार तिवारी,मनोज कुमार, जगजीवन राम, मंजु कुमारी, मुन्नी कुमारी सन्तोष कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
