Buxar News : रोहतास की लड़की को गंगा में कूदने से पहले बचाया
रामरेखाघाट पर एक लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
बक्सर. रामरेखाघाट पर एक लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया. लड़की गंगा में कूदने के लिए घाट तक पहुंची थी, लेकिन उसकी संदेहास्पद गतिविधियों को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने उसकी मंशा को भांप लिया. स्थानीय लोगों ने उसे गंगा में छलांग लगाने से रोका और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को थाने लाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि परिजनों द्वारा किसी बात को लेकर डांट-फटकार किये जाने के कारण वह मानसिक तनाव में थी और इस स्थिति से निबटने के लिए उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र की निवासी है. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है और जैसे ही वे पहुंचेंगे, लड़की को उन्हें सौंप दिया जायेगा. यह घटना फिर से यह दर्शाती है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक मुद्दों के कारण कई बार लोग ऐसे खतरनाक कदम उठाते हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से इस लड़की की जान बचायी जा सकी.
सेतु से गंगा में छलांग लगा दे दी जान
वीर कुंवर सिंह सेतु से एक वृद्ध व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना की सोशल मीडिया पर जानकारी मिली, लेकिन जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
