Buxar: प्रशांत किशोर का कांग्रेस और महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- गांव में दौड़ा-दौड़ा पर मारेगी जनता
Buxar News: बक्सर के राजपुर में जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने रेवंत रेड्डी के ‘बिहारियों का DNA मजदूरी करने का है’ वाले बयान को अपमानजनक बताया और तेजस्वी यादव व एम.के. स्टालिन पर भी सवाल उठाए. किशोर ने कहा कि कांग्रेस व सहयोगी दल केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं.
Buxar Political News: बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कांग्रेस और महागठबंधन पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार और बिहारियों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है. किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं को घेरते हुए कहा कि हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिहारियों को अपमानित करते हुए कहा था कि “बिहारियों का DNA मजदूरी करने का है.”
प्रशांत किशोर ने किया सवाल
प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि कांग्रेस यदि सच में बिहार और यहां के लोगों का सम्मान करती है तो फिर ऐसे नेता को मंच पर बैठाकर क्यों प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा, “रेवंत रेड्डी के बयान से बिहारियों का अपमान हुआ है. लेकिन कांग्रेस उसे ही मंच पर बिठाकर बिहार में वोट मांग रही है. यह सीधे तौर पर हमारे स्वाभिमान को चोट पहुंचाने जैसा है.”
तेजस्वी पर भी साधा निशाना
जन सुराज संस्थापक ने केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर सच में बिहार के हितैषी होते तो रेवंत रेड्डी को बिहार की धरती पर मंच साझा करने की अनुमति नहीं देते. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी केवल सत्ता की राजनीति के लिए कांग्रेस के साथ समझौता कर रहे हैं और बिहारियों के आत्मसम्मान को ताक पर रख दिया है.
MK स्टालिन को भी घेरा
किशोर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “आज स्टालिन बिहार आए हैं और कांग्रेस के साथ मिलकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन यही तमिलनाडु है जहां कुछ महीने पहले बिहार के बच्चों को पीट-पीटकर मारा गया. उस वक्त स्टालिन कहां थे? उन्होंने तब एक शब्द तक नहीं बोला. आज जब चुनाव है तो वही नेता बिहार की धरती पर स्वागत पा रहे हैं. यह कांग्रेस और महागठबंधन का असली चेहरा दिखाता है.”
महागठबंधन के चरित्र पर उठाया सवाल
प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का असली चरित्र सामने आ चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल केवल वोट की राजनीति करते हैं और बिहारियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में इन्हें कोई हिचक नहीं होती. किशोर ने बिहारवासियों से अपील की कि वे अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए ऐसे नेताओं को सबक सिखाएं.
क्या है PK का लक्ष्य ?
जन सुराज अभियान के तहत लगातार बिहार के जिलों का दौरा कर रहे प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका लक्ष्य बिहार की राजनीति को जनसरोकारों से जोड़ना है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में जनता ही तय करेगी कि कौन सच में उनके सम्मान और अधिकार के लिए खड़ा है.
