buxar news : पांच मवेशी लदा पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार

buxar news : तिलक राय के हाता थाने की पुलिस को मिली सफलता

By SHAILESH KUMAR | December 23, 2025 10:11 PM

buxar news : सिमरी. मंगलवार की सुबह तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक पिकअप को मानिकपुर गांव के समीप जब्त किया है़. जब्त वाहन में बेतरतीब व क्रूरतापूर्वक पांच मवेशियों को लादा गया था. इस मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मवेशियों की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली, तो उसमें से चार गाय व एक बछड़ा लदे मिले. वाहन चालक मवेशियों को ले जाने से संबंधित कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सका. गिरफ्तार चालक का पहचान सिमरी गांव निवासी मिथलेश कुमार के रूप में हुई है तथा इसके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पशु तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है