Buxar News: पवित्रता के प्रतीक होली में विभिन्न रंगों से सराबोर हो जाता है हमारा चेहरा : रानी दीदी

ब्रह्मा कुमारी बक्सर के द्वारा अलौकिक होली स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 10:11 PM

बक्सर

. ब्रह्मा कुमारी बक्सर के द्वारा अलौकिक होली स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. जिसमें बड़े ही धूमधाम से और शांतिपूर्ण ढंग से होली के आध्यात्मिक मूल्यों को चरितार्थ करते हुए अलौकिक होली मनायी गयी. जिसमें संस्था की संचालिका रानी दीदी ने बताया कि होली अर्थात पवित्रता का प्रतीक, जिस प्रकार होली के रंग से हमारा चेहरा विभिन्न रंगों से भरपूर हो जाता है ठीक उसी प्रकार जीवन में खुशी एवं सुख के रंगों से सबका जीवन सदा के लिए रंग जाए. इन्हीं आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ दीदी ने के समस्त बक्सर वासियों के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर भाजपा की महिला प्रदेश पैनलिस्ट रानी चौबे ने भी शिरकत की एवं बताया कि अपने जीवन काल में उन्होंने होली मिलन समारोह तो अनेक देखें लेकिन ऐसी विचित्र होली जिससे कि सारा जीवन खुशी एवं शांति के रंगों से सदा के लिए भरपूर हो जाये. ऐसा पहली बार उन्होंने अनुभव किया. इस समारोह में रमेश चंद्र उपाध्याय, संतोष कुमार उपाध्याय, वशिष्ठ सिंह, अरविंद चौबे एवं विशेष रूप से मीडिया बन्धुओं ने भी शिरकत की एवं संस्था के सैकड़ो भाई बहनें उपस्थित रहें. भाजपा कार्यालय में मना होली मिलन समारोह, एक-दूसरे को रंग-अबीर लगा कर दी शुभकामना बक्सर. भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की जिला कार्यालय अहिरौली में जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, केदारनाथ तिवारी, राजवंश सिंह, विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह और सच्चिदानंद भगत ने भाग लिया. होली मिलन समारोह में सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर अभिवादन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया. होली गीत कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम रविदास, रानी चौबे, इंदु देवी, सुधा गुप्ता, रेखा देवी, ओम ज्योति भगत, प्रतिभा सिंह, पिंकी पाठक, दुर्गावती चतुर्वेदी, संध्या पांडेय, कंचन देवी, कंचन जायसवाल, सविता देवी, प्रिया पाठक, पुष्पांजलि देवी, उषा दुबे ने भाग लेते हुए फाग गीत गाकर आनन्द उठाया. होली मिलन समारोह के अंतर्गत दुगोला फाग किर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें ढकाईच एवं मंझरिया गांव के नौजवान और बुजुर्ग अविभावकों ने पारंपरिक फाग गीत गाकर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया. आयोजन में मुख्य रूप से निर्भय राय, अनिल पांडेय, मनोज पांडेय, संत सिंह, सौरभ तिवारी, तेज प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह, दीपक पांडेय, नवीन राय, सुनील सिंह, सुनील कुमार, सत्येंद्र कुंवर, राम विनोद राय, शंभू पांडेय, अमित पांडेय, सत्येंद्र सिंह, लक्ष्मण शर्मा, सुशील राय तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है