Buxar News: सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए दिलायी गयी शपथ

मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा सभी पदाधिकारियो, कर्मियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु समाहरणालय सभागार में शपथ दिलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:15 PM

बक्सर .

मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा सभी पदाधिकारियो, कर्मियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु समाहरणालय सभागार में शपथ दिलाया. इस अवसर पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर भी कार्यालय में शपथ दिलाया गया. सड़क सुरक्षा हमारे समाज की सबसे बड़ी प्राथमिक और महत्वपूर्ण आवश्यकता है. सड़क दुर्घटनाओं के कारण नागरिकों का जीवन खतरे में है. इसे ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हेतु एक मजबूत और प्रभावी उपाय के रूप में सड़क सुरक्षा शपथ अनिवार्य रूप से लागू करने की आवश्यकता है.यह शपथ न केवल सड़क पर सुरक्षा को सुनिश्चित करने का एक कदम है, बल्कि यह हमारे सभी पदाधिकारियो, कर्मियों और सहयोगियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में भी सहायक साबित होगा. इस संबंध में प्रति वर्ष 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का शपथ दिलाने के लिए निर्णय लिया गया है.स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने भी लिया संकल्प

केसठ. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देश के आलोक में विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों को शपथ दिलाई गई. इसके तहत कन्या प्राथमिक विद्यालय केसठ में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षक अलाउद्दीन अंसारी ने किया. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सड़क हादसे पर नियंत्रण को लेकर परिवहन विभाग के तहत हर साल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मनाया जा रहा है.

इस दौरान बच्चों व शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, बिना सीट बेल्ट बांंधे चारपहिया वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, तेज गति एवं गलत तरीके से वाहन नहीं चलाने का संकल्प लिया.

अपने परिवार, समाज एवं सम्पर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करने का भी संकल्प लिया. मौके पर राजू कुमार पांडेय,शारदा कुमारी ,सरोज कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है