Buxar News: बिहार पुलिस सप्ताह के तहत आयोजित क्विज में निशा ने मारी बाजी

बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत स्थानीय थाना परिसर में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:19 PM

डुमरांव

. बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत स्थानीय थाना परिसर में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सात निजी विद्यालयों के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, संत जान सेकेंडरी स्कूल, द लीजेंड स्कूल, लीजेंड स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, फाउंडेशन स्कूल और डीएभी स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता में केवल निजी विद्यालयों के नवम वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. ज्ञानवर्धक इस प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का संचालन स्थानीय पुलिस प्रशासन के देखरेख में किया गया. इस दौरान एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत सहित सोनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, राज कुमार साव, निरंजन कुमार सिंह, देवेन्द्र बैठा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद प्रतियोगिता में निशा कुमारी (राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीएभी स्कूल के सृजन द्वितीय और सुमन कुमार (डीएभी स्कूल) तृतीय स्थान पर रहे. विजेता प्रतिभागियों को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया.प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह की शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को नई सीख और प्रेरणा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है