buxar news : स्टेशन रोड समेत शहर की ज्यादातर सड़कों पर जमा है कचरा, लोगों को सता रही सेहत की चिंता
buxar news : नप की लापरवाही व एजेंसी की उदासीनता से नगरवासी परेशान
buxar news : बक्सर. नगर परिषद क्षेत्र में पिछले काफी समय से सफाई व्यवस्था काफी प्रभावित हो गयी है. सफाई की राशि वृद्धि के साथ ही एजेंसी में बदलाव के बाद नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है.
नगर की प्रतिदिन सफाई नहीं हो पा रही है. नगर वासियों को कचरे के उठाव नहीं हाेने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर के स्टेशन रोड जैसे महत्वपूर्ण सड़क में भी कचरे का उठाव नहीं किया गया है, जिसके कारण नगर के महत्वपूर्ण कवलदह पोखरा के गेट पर भी कचरे का अंबार लगा हुआ है. जहां प्रतिदिन कवलदह पार्क में टहलने से लेकर रविवार को बच्चों की भीड़ लगी रहती है. जिन्हें रविवार को कचरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. कचरे से सडांध निकल रही है. नगर के बाजार समिति रोड, समाहरणालय रोड, जेल पइन रोड, स्टेशन रोड में सफाई नहीं करायी गयी है, जिसके कारण सड़क के किनारे कचरा का अंबार लगा हुआ है, जिसमें पॉलीथिन से लेकर अन्य प्रकार की कचरों का सड़क पर घूम रही गायों का निवाला बन रहा है. इन कचरों में पड़े पॉलीथिन के साथ अन्य कचरों को गायें खा रही है, जिससे इन मवेशियों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है.बजट बढ़़ा, पर सफाई व्यवस्था में आयी कमी
नगर परिषद क्षेत्र की सफाई को बेहतर करने के लिए बजट में डेढ़ा वृद्धि किया गया है. इसके बावजूद सफाई की व्यवस्था पूर्व की अपेक्षा काफी खराब स्थिति में पहुंच गयी है. नगर की सफाई व्यवस्था नगर परिषद के अधिकारियों एवं पार्षदों के भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. नगर परिषद की सफाई व्यवस्था कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया है, जिसके कारण सफाई नहीं होने पर भी नगर परिषद से न तो कार्रवाई की जा रही है और न ही एजेंसी ही सफाई को लेकर अपनी प्रतिबद्धता मान रही है. भ्रष्टाचार में आकंठ रूप से डूबे नगर परिषद सफाई एजेंसी की सफाई नहीं करने की कार्यशैली पर अपना कदम नहीं उठा पा रहे हैं, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गयी है. सामान्य दिनों में एजेंसी की मर्जी के अनुसार ही केवल मेन रोड की सफाई व्यवस्था तक ही सीमित है. जबकि नगर परिषद ने सफाई की बजट को 84 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ 16 लाख कर दिया है. इसके बावजूद सफाई व्यवस्था काफी प्रभावित हो गयी है. इधर, नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह ने कहा कि रविवार को संपूर्ण सफाई नहीं हो पाती है. मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश भी दिया जाता है. मेन रोड की सफाई करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
