Buxar News : गंगा समेत सभी जलस्रोतों की निर्मलता के लिए सार्थक प्रयास जरूरी : जीयर स्वामी
Buxar News : जिले के ब्रह्मपुर स्थित मंदिर में गुरुवार को पूज्य संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज पहुंचे और बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ का दर्शन-पूजन किये
बक्सर.
जिले के ब्रह्मपुर स्थित मंदिर में गुरुवार को पूज्य संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज पहुंचे और बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ का दर्शन-पूजन किये. दर्शन करने के पश्चात गंगा समग्र द्वारा मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा सरोवर पर आयोजित आरती में शामिल हुए. उसी दौरान वे बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ की महिमा का वर्णन किए और मां गंगा व शिव गंगा सरोवर समेत विभिन्न जल-स्रोतों की शुद्धता के विषय पर चर्चा किये. गंगा समग्र के कार्यों की बखान करते स्वामीजी ने कहा कि गंगा हम सब की संस्कृति की परिचायक है. इसी तरह अन्य जल-स्रोत मानव जीवन के लिए आवश्यक हैं. सो हम सभी को इसकी अविरलता और निर्मलता के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए. गंगा समग्र के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से चल रहे महाआरती कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए महाराज श्री ने कहा कि शम्भू नाथ पांडेय के नेतृत्व में संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है. गंगा के प्रति समर्पण के बदौलत हाल ही में प्रयागराज महाकुम्भ में गंगा समग्र के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय आरती आयाम प्रमुख का दायित्व मिला है. श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने उद्धव स्वामी जी के माध्यम से शम्भू नाथ पांडेय को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कराया. इससे आह्लादित पांडेय ने कहा कि स्वामी जी महाराज के सानिध्य में अपने संगठन द्वारा ब्रह्मपुर की पावन धरती से आरती का श्रीगणेश करना मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल है. प्रयागराज अधिवेशन के पश्चात सबसे पहले स्वामी जी ने मुझे आशीर्वाद दिया था। इस अवसर पर समाजसेवी सिद्धनाथ पांडेय, ब्रह्मपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार, मंदिर पुजारी समिति के अध्यक्ष भगवती पांडेय, सचिव श्रीकांत पांडेय, कोषाध्यक्ष रंगनाथ पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार जयमंगल पांडेय, पीरो नगर पंचायत चैयरमैन के प्रतिनिधि मनोज उपाध्याय, ओंकार नाथ पांडेय, पं.अक्षय गोपाल पांडेय, पं.अजय पांडेय, पप्पू पांडेय, पं.चिंताहरण पांडेय, भीम गोपाल, उमाकांत पांडेय, डमरू पाण्डेय, मोहन लाल पांडेय, संजय पांडेय, सन्तोष ओझा, जितेंद्र पांडेय, संजय पांडेय, सुरेन्द्र यादव, सदानन्द पांडेय, मुनि पांडेय व मानस भारद्वाज आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
