Buxar News: कांव नदी पर बने पुल से एसडीओ कार्यालय जाने वाला मुख्य पथ जर्जर

Buxar News: कांव नदी पुल से अनुमंडल कार्यालय जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:48 PM

डुमरांव

. कांव नदी पुल से अनुमंडल कार्यालय जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर गड्ढों की भरमार है. इस मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया और छोटे वाहन चालकों को खासतौर पर अधिक कठिनाई झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों में मनोज कुमार, मुन्ना यादव, शशि कुमार, राहुल का कहना है कि यह सड़क अनुमंडल कार्यालय, अस्पताल और अन्य सरकारी कार्यालयों को जोड़ने का प्रमुख मार्ग है, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है. बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब गड्ढों में पानी भर जाता है और कीचड़ फैल जाता है. इससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. राजगढ़ चौक से छठिया पोखरा तक सड़क जर्जर है. छठिया पोखरा से कांव नदी तक सड़क निर्माण हुआ. लेकिन कांव नदी पुल से अनुमंडल कार्यालय तक पहुंच पथ नहीं निर्माण हुआ. स्थानीय निवासी उमेश कुमार ने बताया कि इस सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लेकिन कांव नदी पुल से अनुमंडल कार्यालय तक पहुंच पथ नहीं निर्माण हुआ. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि आवागमन सुचारू हो सके. अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन करने को मजबूर हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है