buxar news : स्थानीय युवाओं को प्लांट में रोजगार की हो प्राथमिकता : डीएम

buxar news : थर्मल प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण, कोयला भंडारण से वायु प्रदूषण पर जतायी चिंता

By SHAILESH KUMAR | December 12, 2025 9:54 PM

buxar news : चौसा. शुक्रवार को जिलाधिकारी साहिला द्वारा चौसा थर्मल पावर प्लांट का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्लांट क्षेत्र, रेलवे कॉरिडोर, कोयला भंडारण स्थल तथा विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया गया. जिलाधिकारी द्वारा प्लांट प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि कुशल एवं अकुशल दोनों श्रेणियों में स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जाये तथा रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करने, रेलवे कॉरिडोर के पास भंडारित एवं परिवहन किये जा रहे कोयले से उत्पन्न वायु प्रदूषण की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान के लिए भंडारण स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित जल छिड़काव, धूल नियंत्रण उपाय तथा परिवहन व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया गया. प्लांट क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए वन विभाग (डीएफओ) के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करने, प्लांट परिसर में आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां अद्यतन रखने तथा सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने, प्लांट की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए चौसा थर्मल पावर प्लांट क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया एवं प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं प्रबंधन से कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है