पंचायतों में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश

बक्सर : कोरोना के खिलाफ देश के साथ राज्य भी मजबूती से लड़ रहा है. अब जिले की पंचायते भी इस जंग में योगदान दिखाई देती देंगी. यह कोरोना महामारी की रोकथाम करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व लोगों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारी देने का काम करेंगी. कोरोना महामारी की […]

By Prabhat Khabar | April 4, 2020 3:55 AM

बक्सर : कोरोना के खिलाफ देश के साथ राज्य भी मजबूती से लड़ रहा है. अब जिले की पंचायते भी इस जंग में योगदान दिखाई देती देंगी. यह कोरोना महामारी की रोकथाम करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व लोगों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारी देने का काम करेंगी. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पंचायती राज संस्थाएं पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि का इस्तेमाल करेंगी. इसको लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहार के सभी जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त व जिला पंचायत पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आवयश्यक दिशा निर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी रोकथाम व आवश्यक सामग्रियों की जरूरत मुहैया कराने व जागरूकता लाने के लिए पंचायती राज संस्था के सभी लोगों को काम करना है. पंचायत प्रतिनिधियों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए हर समय मुस्तैद रहना है.

पंचायतों में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड सहित क्वारंटीन सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना है. अनुदान राशि से सुनिश्चित किये जाने हैं ये कार्य•इस मद की राशि से प्रतिनिधियों व कर्मियों की सुरक्षा के लिए मास्क, हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर, साबुन आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर खरीद कर की जा सकती है. ग्राम पंचायतें, पंचायत स्तरीय आइसोलेशन कैंप में सभी सुविधाएं जैसे हैंड ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन सभी जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था करेगी.ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामान्य स्वच्छता का काम जैसे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए इस मद की राशि का उपयोग करेगी.

मुखिया भी कर रहें सहयोगसिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा ने बताया कि पंचायत स्तर पर मुखिया भी कोरोना के खिलाफ जंग में शरीक हो गये हैं. उन्हें भी अपने पंचायत में कोरोना को लेकर जागरूकता एवं बाहर से गांव लौटने वाले लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रवासियों के गांव पहुंचने पर मुखिया इनकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम में दे रहे हैं. लोगों को सामाजिक दूरियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं एवं बनाये गये आइसोलेशन वार्ड की भी पूरी खबर रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version