Buxar News : स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

राजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित इवीएम स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन ने किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 21, 2025 10:05 PM

बक्सर. राजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित इवीएम स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन ने किया. यह स्ट्रांग रूम बक्सर के बाजार समिति परिसर में बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और काउंटिंग हॉल की तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही यह भी कहा कि स्ट्रांग रूम की निगरानी चौबीसों घंटे सुनिश्चित होनी चाहिए और वहां किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. प्रेक्षक ने काउंटिंग हॉल की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और कर्मियों की तैनाती की स्थिति भी देखी. उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक की तैयारियां संतोषजनक हैं, लेकिन मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है