जिले के 925 जीविका ग्राम संगठनों में महिला संवाद का हुआ आयोजन, योजनाओं की दी गयी जानकारी

बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन राज्य के 534 प्रखंडों में किया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | April 23, 2025 10:27 PM

बक्सर. बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन राज्य के 534 प्रखंडों में किया जा रहा है. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 अप्रैल को शुरू किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनकर समाधान करना है. जिलें के सभी 8 प्रखंडों ब्रह्मपुर, राजपुर, नवानगर, सिमरी, चौसा, डुमरांव, इटाढी, बक्सर में जीविका के 16 ग्राम संगठन प्रथम पाली में 8 तथा प्रथम पाली 8 चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम प्रातः काल में 9:00 से 11:00 तक सायंकाल 4:00 से 6:00 बजे तक कार्यक्रम किया जा रहा है. जागरूकता वाहन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में सरकारी योजना युक्त वीडियो का प्रसारण किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के साथ बातचीत करना और उनकी समस्याएं जानना है. अन्य लोग भी समुदाय-स्तरीय मुद्दों को उजागर करने के लिए मंच का उपयोग किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, बिजली, रोजगार एवं स्वरोजगार, पानी, मजदूर कल्याण, कृषि, पशुपालन, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम, उद्योग, खेल समावेश सेवाएं, युवा एवं कौशल विकास, आपदा प्रबंधन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, स्कूल में बेहतर शिक्षा, अति-पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायती राज, जमीन, भूमि, पुलिस, कानून एवं न्यायालय, जल संसाधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, जीविका, मनरेगा, स्वच्छता, कला एवं संस्कृति, पर्यटन, सूचना प्रौधोगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा किया जा रहा है. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड उपदेशक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबन्धक, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्यवक, ग्राम संगठन की महिलायें एवं अन्य दीदियां सम्मिलित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है