Buxar News : महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

राजद प्रत्याशी को सिंबल मिलने के बाद राजपुर पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह और विधायक सह प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 21, 2025 10:06 PM

राजपुर. राजद प्रत्याशी को सिंबल मिलने के बाद राजपुर पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह और विधायक सह प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजद अध्यक्ष उमेश सिंह और मुखिया अनिल सिंह ने की. सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि यह चुनाव संविधान की रक्षा और शोषित-वंचित वर्ग की लड़ाई को मजबूत करने का अवसर है. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और बूथ स्तर तक हमारी पकड़ मजबूत है. चुनाव के दिन सतर्क रहना जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार की सेंधमारी से बचा जा सके. विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है और उनका मतदान सरकार निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. सांसद सुधाकर सिंह ने वर्तमान सरकार पर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर हमला बोला और बदलाव की अपील की. इस अवसर पर संतोष भारती, जिप सदस्य पूजा कुमारी, कांग्रेस अध्यक्ष साबिर हासमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है