buxar news : राजपुर में अभी तक 70 प्रतिशत ही हुई धान की कटनी
buxar news : रबी की बोआई को लेकर चिंता में डूबे किसान
buxar news : राजपुर. प्रखंड के सभी गांवों में धान की कटनी का काम चल रहा है. फिर भी अभी तक 70 फीसदी ही कटाई हुई है. गेहूं व चने की फसल की बोआई का समय नवंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाता है. दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक बोआई होने वाली फसल की पैदावार अच्छी होती है. इसके बाद बोआई करने पर भी फसल की पैदावार अच्छी नहीं होती है. ऐसे में किसान काफी मायूस हैं. इस बार भी समय-समय पर वर्षा होने से किसानों को पानी के लिए समस्या नहीं हुई. खेतों में जलजमाव हो जाने से सबकी परेशानी बढ़ गयी है. समतल भूमि होने से पानी खेतों में लगा रह गया, जिससे धान कटनी का काम समय पर शुरू नहीं हुआ. इस बार धान की फसल पककर अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में ही तैयार हो गया था. खेतों में पानी लगे होने से काटना संभव नहीं हुआ. अब जब कटनी शुरू हुई है, तो खेतों में काफी नमी है, जिसमें हार्वेस्टर चलाना काफी मुश्किल है. अधिकतर किसानों ने हाथ से ही धान काटने का काम शुरू कर दिया. धीमी गति से चल रही कटनी से बोआई का काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कृषि विभाग के रिपोर्ट के अनुसार इस बार प्रखंड के सभी गांवों में 20850 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की गयी थी, जिसमें से कुछ ही भूमि पर रबी फसल की बोआई हो पायी है. जिस तरह से धान की कटनी में विलंब हो रहा है, उससे खेती करना काफी मुश्किल हो सकता है. किसानों को चिंता सता रही है कि फसल की पैदावार भी बहुत कम होगी. साथ ही इस बार सैकड़ों एकड़ जमीन परती भी रह सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
