Buxar News: विवाह करने के लिए ब्रह्मपुर से बक्सर के सोवां गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

समय के बदलाव के साथ शादियों के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. एक समय था जब दुल्हन पालकी में विदा होती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:16 PM

ब्रह्मपुर

. समय के बदलाव के साथ शादियों के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. एक समय था जब दुल्हन पालकी में विदा होती थी. लेकिन समय के साथ सब बदल रहा है अब गाड़ियों की बजाय दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर से बरात लेकर जाने लगे. दूल्हा राजू की माने तो वो अपनी शादी को अनोखा बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बारात हेलीकॉप्टर से निकालने की बात तय की. राजू कहते है कि अच्छी गाड़ियों में तो सभी लोग बारात निकालते है, हमने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया.चर्चा का विषय बनी हेलीकॉप्टर वाली शादी : नगर पंचायत ब्रह्मपुर में हेलीकॉप्टर वाली शादी चर्चा का विषय बन गयी है. दरअसल नगर पंचायत ब्रह्मपुर गांव निवासी संजय कुशवाहा के बेटे अमित कुमार की बारात कृष्णब्रह्म थाना के सोवा गांव निवासी शिवजी सिंह के पुत्री के साथ शादी हो रही है. ऐसे में हेलीकॉप्टर से अपनी बारात निकाली, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गयी. दुल्हे के चाचा प्रमोद कुशवाहा कहते हैं कि अच्छी गाड़ियों में तो सभी लोग बारात निकालते है, हमने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. इस दृश्य को देखने गांव में भीड़ उमड़ पड़ी. गांव के संतन सिंह ने बताया कि इस परिवार ने अनोखे ढंग से बारात रवाना की. दूल्हा हेलिकॉप्टर में बैठ अपनी दुल्हन को लेने रवाना हुआ. नगर पंचायत ब्रह्मपुर से सोवां का हवाई सफर तय किए.सोवा गांव के खेल मैदान में अस्थायी हैलीपैंड पर पहुंचा. रात को हेलीकाप्टर हैलीपैंड पर ही रहेगा. शादी की चर्चा गांव में हो रही है. शादी से ज्यादा इसके भव्य इंतजाम को देखने के लिए लोग आए थे. गांव के कई लोगों ने बताया कि बारात पहुंचने पर दूल्हे और बरातियों का भी शाही स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है