Buxar: आधुनिक तकनीक से बिना टांके होगा ऑपरेशन, जांच से लेकर दवा-भोजन तक सब कुछ मुफ्त
Buxar News: जिले के सदर प्रखंड के कृतपुरा गांव में 15 दिसंबर से 31 मार्च तक श्री रणछोड़दासजी बापु चैरिटेबल हॉस्पिटल बिहार का सबसे बड़ा निःशुल्क मोतियाबिंद (नेत्र) शिविर लगाएगा. इस शिविर का उद्देश्य गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को आधुनिक तकनीक से निःशुल्क नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है.
मनीष मिश्र/बक्सर/बिहार: शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीणभाई वसाणी ने बताया कि यह शिविर परम पूज्य श्री रणछोड़दासजी बापु श्री के दिव्य संदेश “मरीज मेरे भगवान हैं” और “मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहीं भूलना” से प्रेरित है. इसी भावना के साथ बक्सर सहित पूरे बिहार के जरूरतमंदों के लिए यह विशाल नेत्रयज्ञ आयोजित किया जा रहा है.
आधुनिक तकनीक से होगा निःशुल्क ऑपरेशन
शिविर में आधुनिक फेको मशीन से बिना टांके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा. मरीजों को उच्च गुणवत्ता का सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस पूरी तरह निःशुल्क लगाया जाएगा, जिससे दृष्टि सुरक्षित और शीघ्र लौट सके.
मरीजों के लिए पूर्ण निःशुल्क सुविधा
शिविर में आने वाले मरीजों के लिए जांच, ऑपरेशन, दवा, नाश्ता, भोजन एवं ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क रहेगी. मरीज के साथ एक परिजन के रहने और भोजन की भी व्यवस्था होगी. उपचार के बाद मरीजों को अन्न और वस्त्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी जाएगी और अंत में प्रत्येक मरीज की आरती उतारकर भावनात्मक सम्मान किया जाएगा.
Also read: बक्सर में CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार में तेज होगी इंडस्ट्रीज के विकास की रफ्तार
जांच और ऑपरेशन की व्यवस्था
रजिस्ट्रेशन और जांच कृतपुरा चिराग संस्था के नजदीक विशाल टेंट में की जाएगी, जबकि ऑपरेशन कृतपुरा मंदिर परिसर में 10 अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा. प्रत्येक मरीज को लगभग तीन दिन शिविर में रहना होगा.
