buxar news : बिहार बदलाव की धरती, महागठबंधन की सरकार बनाइये : अजय राय
buxar news : कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में महागठबंधन के नेताओं ने दिखायी एकजुटतासांसद सुधाकर ने तेजस्वी को सीएम बनाने का किया आह्वान
बक्सर. शहर के हवाई अड्डा के नजदीक स्थित एक रिजॉर्ट में महागठबंधन के घटकों दलों के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें एकजुटता के साथ बक्सर सीट से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को एक बार फिर जिताने का संकल्प व्यक्त किया गया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेवारी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद ओझा ने निभाई. मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित पार्टी के विधानसभा प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदलाव की धरती है. ऐसे में नीतीश सरकार को उखाड़ कर महागठबंधन की सरकार बनाइये. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही देश की फिजा बदल जायेगी और केंद्र की मोदी सरकार भी उखड़ जायेगी. उन्होंने कहा कि हम यहां महागठबंधन के साथियों को जगाने आये हैं और पूरे चुनाव आपके साथ मुन्ना तिवारी को जीतने का काम करेंगे. एनडीए नीत नीतीश सरकार को कुशासन बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज से भी बदतर हालात है. क्योंकि युवकों के लिए रोजगार के सभी दरवाजे बंद कर शराब तस्करी का धंधा खोल दिया गया. इससे बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार का बोलबाला इस कदर बढ़ गया है कि आमलोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है. ऐसे में बक्सर सीट से मुन्ना तिवारी को जीताकर तेजस्वी यादव की अगुवाई में सरकार बनाना है. स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि महागठबंधन के लिए यह चुनाव अंतिम मौका है. ऐसे में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी घटक दलों के साथियों को एकजुट होकर जी-जान से लगें और प्रत्याशी मुन्ना तिवारी को जीतने का कार्य करें. निवर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी संजय तिवारी ने कहा कि वे क्षेत्र की हर समस्याओं के निदान के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्षरत रहे हैं और एक व्यक्ति के लिए वे हर समय सर्व सुलभ रहे हैं. ऐसे में एक बार पुन: उन्हें आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं. अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ मनोज पांडे ने कहा कि जिला के चारों विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी पिछली बार की तरह इस बार भी जीत हासिल करेंगे. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं और पूरी निष्ठा के साथ महागठबंधन प्रत्याशी को जीतने के लिए कार्य कर रहे हैं. डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि एनडीए के 20 सालों के कुशासन से जनता का मोह भंग हो चुका है और उसे उखाड़ फेंकने के लिए मन बना चुकी है. धन्यवाद ज्ञापन किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने किया. सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में सीपीएम के जिला सचिव प्रभास सिंह, वीआइपी जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, सीपीआइ के पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, माले नेता नवीन कुमार, राजद नेता धनपत चौधरी व संतोष भारती, कामेश्वर पांडे, भारत यादव, लाल बाबू यादव, गणपत मंडल, पप्पू यादव, निर्मला देवी, पूजा कुमारी, बृज किशोर पांडे, रामजतन यादव, पूर्व जिला पर्षद डॉ. मनोज यादव, अरुण कुमार ओझा, आनंद रंजना, श्वेता पाठक व धनंजय चौधरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
