गेहूं के खलिहान में आग लगने से लगभग पांच सौ बोझा गेहूं जल कर नष्ट

बुधवार की दोपहर बेनीलाल के डेरा गांव के समीप खलिहान में आग लगने की वजह से लगभग पांच सौ बोझा गेहूं जल कर राख हो गया.

By AMLESH PRASAD | April 23, 2025 10:23 PM

सिमरी. बुधवार की दोपहर बेनीलाल के डेरा गांव के समीप खलिहान में आग लगने की वजह से लगभग पांच सौ बोझा गेहूं जल कर राख हो गया. नंदजी राय के खलिहान में अचानक आग लग गई, आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली. खलिहान में थ्रेसरिंग के लिए गेहूं का बोझा रखा हुआ था. अचानक बोझा में आग लग गयी. आग की सूचना पाकर लोग खलिहान में पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश किए लेकिन तब तक गेहूं जल कर राख हो गयी. वहीं बेनीलाल के डेरा गांव में नंदजी शर्मा के फहर्नीचर दुकान में भी अचानक आग लग गयी. जिस वजह से दुकान में रखा हुआ सारा फर्नीचर का समान जलकर नष्ट हो गया. वहीं दूसरी तरफ गंगौली बधार में भी अचानक आग लग गयी. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग को दिया गया. मौके पर पहुंचकर अग्निशामक वाहन ने आग पर काबू पाया. इटाढ़ी में आग ने मचायी तबाही बक्सर. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आग ने जमकर तबाही मचाई. अगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पायी. हालांकि अगलगी में जानमाल की क्षति नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक करंजुआ डेरा, भेलूपुर, अतरौना, सरस्ती व पसहरा के बधार में अगलगी की घटना हुई. जिसमें खेतों में लगे गेहूं के डंठल धू-धूकर जल गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है