Buxar News: जमीन मापी के दौरान हुई मारपीट में एक घायल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव में गांव के ही मनोज सिंह व उनके पट्टीदार मिंटू उर्फ शिवाजी सिंह के बीच जमकर हुई मारपीट में मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 10:06 PM

राजपुर

. थाना क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव में गांव के ही मनोज सिंह व उनके पट्टीदार मिंटू उर्फ शिवाजी सिंह के बीच जमकर हुई मारपीट में मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. जमीन की माफी हो रही थी. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने-अपने हिसाब से जमीन को अपने हिस्से में रखने की बात कहने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहा सुनी हुई. इसके बाद देखते ही देखते जमकर लात घुसे एवं लाठी डंडे चलने लगा. जिसमें मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी निर्मला देवी ने लिखित आवेदन देकर मिंटू उर्फ शिवजी सिंह सहित लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी तरफ मंगराव गांव में भी आपसी पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. जिनका इलाज सीएचसी में किया गया. इस मामले में भी एक पक्ष के तरफ से लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है