buxar news : मताधिकार का प्रयोग करना हर मतदाता का दायित्व : डीएम
buxar news : नाथबाबा मंदिर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित
बक्सर. विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसको लेकर नाथबाबा मंदिर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता बक्सर शामिल रहे. कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों ने मिशन 75 प्रतिशत के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम मतदान है और हर पात्र मतदाता का दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे. इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए मतदान की शपथ ली गयी और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संदेश दिया गया. दीपों की रोशनी से नाथबाबा मंदिर परिसर जगमगा उठा, जहा उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. लोगों ने शपथ ली कि हम शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के प्रति निष्ठा रखते हुए, लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखेंगे और निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि लोकतंत्र का दीप जलाकर मतदान के महापर्व को जन-जन तक पहुंचाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
