सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल का मामला डुमरांव विधायक ने सदन में उठाया

विधानसभा के बजट सत्र 2025 के प्रश्नोत्तर काल में जीविका एवं राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के सौजन्य से सदर अस्पताल, बक्सर व अनुमंडल अस्पताल, डुमरांव सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई/हाउसकीपिंग कार्य के लिए जीविका दीदियों का प्रश्न उठाया गया.

By AMLESH PRASAD | March 26, 2025 10:14 PM

बक्सर. विधानसभा के बजट सत्र 2025 के प्रश्नोत्तर काल में जीविका एवं राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के सौजन्य से सदर अस्पताल, बक्सर व अनुमंडल अस्पताल, डुमरांव सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई/हाउसकीपिंग कार्य के लिए जीविका दीदियों का प्रश्न उठाया गया. लेकिन सरकार का जवाब बेहद हास्यास्पद है. आम जनमानस एवं अधिकारियों को भी पता है कि हाउसकीपिंग का कार्य जीविका के माध्यम से ही संचालित हो रहा है, परन्तु जब जीविका दीदियों के भविष्य एवं सामाजिक सुरक्षा की बात की जाती है तो सरकार इससे पल्ला झाड़ रही है. प्रश्न उठाया गया कि जीविका दीदियों को सफाईकर्मियों के बतौर बहाल किया गया है जिनके द्वारा पूर्णकालिक रूप से प्रतिदिन कार्य किया जाता है, परन्तु सफाईकर्मियों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत ना ही तो भुगतान किया जाता है ना ही इएसआइ व इपीएफ का ही लाभ मिलता है जो पूर्व में सफाईकर्मियों को दिया जाता रहा है. इस पर सरकार का कहना है कि अस्पतालों में जीविका के माध्यम से नहीं, बल्कि संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से उनके स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा निष्पादन किया जा रहा है. बक्सर के किसानों की लड़ाई लड़ेगी लोजपा रा : अखिलेश बक्सर. बक्सर लोजपा रामविलास ने बुधवार को किसान महापंचायत आयोजित किया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जंगबहादुर पासवान ने किया. जबकि संचालन किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव विजय नारायण तिवारी ने किया. जबकि किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर बक्सर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी व किसान नेता अखिलेश कुमार सिंह सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम प्रारंभ से पहले पार्टी जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी किसान नेता अखिलेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हजारों किसान भाईयों की समस्याएं सुनी व समस्याओं को सूचीबद्ध किया. जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के समक्ष किसानों ने उर्वरक खाद्य की काला बाजारी, उन्नत बीज वितरण की मांग उठायी. किसान महापंचायत में उपस्थित प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अर्जुन तिवारी, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मिकू राय, आइटी सेल के प्रदेश सचिव संदीप यादव, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, आइटी सेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, जिला उपाध्यक्ष विकास भगत, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जंगबहादुर पासवान, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव सोमप्रकाश पासवान, पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह यादव, पैक्स अध्यक्ष अमरेश चौधरी, धर्मेंद्र चौबे, रामेश्वर चौहान, धर्मेंद्र चौधरी समेत कई लोग उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है