buxar news : 30 दिनों तक विद्यालय नहीं आने वाले बच्चे होंगे छीजित घोषित

buxar news : शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए जारी किया निर्देश

By SHAILESH KUMAR | December 12, 2025 10:06 PM

buxar news : ब्रह्मपुर. शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस लाने के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है.

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यार्थी लगातार 30 दिनों तक विद्यालय नहीं आता है, तो उसे छीजित यानी विद्यालय छोड़ चुका माना जायेगा. सरकारी स्कूल में छात्रों को लाने की पहल होगी. इसके लिए निर्देश दिये गये हैं. लगातार तीन दिन छात्र-छात्राओं के वर्ग कक्ष से अनुपस्थित रहने की स्थिति में वर्ग शिक्षक छीजित बच्चों के सहपाठियों की मदद से उनसे, उनके माता-पिता एवं अभिभावक से संपर्क कर अनुपस्थित रहने का कारण पता करेंगे तथा विद्यालय आने को कहेंगे. वहीं लगातार 17 दिन स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को संभावित छीजित बच्चे समझे जायेंगे और इसकी भी सूची बनायी जायेगी. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्रा एवं उनके माता-पिता व अभिभावक से संपर्क कर उसे विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. लगातार 10 दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से प्रधानाध्यापक की सहमति से वर्ग शिक्षक छीजित छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावक से संपर्क कर स्कूल लाने का प्रयास करेंगे.

तय की गयी जिम्मेदारी

यदि कोई छात्र अपने नामांकित विद्यालय से लगातार 30 दिन अनुपस्थित रहता है, तो उसे छीजित समझा जायेगा. इसको रोकने के लिए छात्र-छात्रा, अभिभावक, वर्ग शिक्षक, एचएम व विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेवारी विभाग द्वारा तय की गयी है. बावजूद, छात्रों के छीजन नहीं रुकने पर हर विद्यालय में छीजित छात्र-पंजी संधारित किये जायेंगे. प्रधानाध्यापक छीजित बच्चों की सूची विहित प्रपत्र में संकूल समन्वयक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देंगे, जो अपने स्तर से प्रयास करने के साथ जिले को अवगत कराते हुए सहयोग प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है