Buxar News: मैराथन दौड़ में चौसा की चांदनी ने मारी बाजी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:03 PM

बक्सर .

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये. सुबह साढ़े सात पर शहर के 11 नंबर लख से लेकर महदह पुल तक मिनी महिला मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया. कुल दूरी 04.50 किमी. की दौड़ में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की छात्राओं एवं पुलिस विभाग की महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को महिला दिवस के अवसर पर मैराथन में प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेल भावना का परिचय देने का संदेश दी. मैराथन में चांदनी कुमारी छात्रा माता इंद्राणी कॉलेज चौसा ने प्रथम स्थान, संगीता कुमारी छात्रा वर्ग 11, दो उच्च विद्यालय महदह ने द्वितीय स्थान, पार्वती कुमारी छात्रा वर्ग 10, 2 उच्च विद्यालय महदह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि सुबह आठ बजे से किला मैदान बक्सर में कबड्डी एवं खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया. जिलाधिकारी द्वारा टॉस उछालकर कबड्डी मैच का शुभारंभ किया गया एवं सभी टीम को प्रोत्साहित किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में एमपी हाइस्कूल बक्सर की टीम विजेता रही, खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर रघुनाथपुर की टीम उप विजेता रही एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनारपुर की टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया. खो-खो प्रतियोगिता में खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर बक्सर की टीम विजेता रही, एमपी हाइस्कूल बक्सर की टीम उपविजेता रही एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनारपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पूर्वाहन 11:00 बजे से नगर भवन बक्सर में सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं के लिए अधिकार एवं सरकार द्वारा बनाए गए नियम एवं कानून के बारे में सभी उपस्थितों को अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान देती हैं. महिला एक माँ, बहन, पत्नी के साथ साथ घर, समाज और देश की धुरी हैं. हमारे देश के उत्थान में देश की आधी आबादी पुरुषों से आगे निकलकर अपने कर्तव्यों के प्रति सच्ची जिम्मेवारी निभा रही हैं. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन व नये प्रयास किए जा रहे है. नगर भवन बक्सर में आयोजित सेमिनार में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग ली. जबकि 12:30 बजे अपराह्न में जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी पुरुष पदाधिकारियों एवं कर्मियों को महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मान तथा उनके अधिकारों की रक्षा करने संबंधी शपथ दिलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है