buxar news : जाम में फंसे रहे दूल्हा-दुल्हन व मरीज, रेंगते रहे वाहन

buxar news : नगर के गोलंबर से सिंडिकेट रोड में अहले सुबह से ही लगा महाजाम

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:15 PM

बक्सर. नगर के गोलंबर से सिंडिकेट रोड में सुबह होते ही छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन सुबह पांच बजे ही लग गयी, जिसके कारण नगर के मेन रोड के साथ ही बाइपास रोड में जाम लग गया. इसके बाद वाहनों का संचालन प्रभावित हो गया. जाम के कारण सुबह में ही आम से खास सभी प्रभावित हो गये. इसके साथ ही विद्यालय के वाहन, एंबुलेंस, दुल्हा-दुल्हन की गाड़ी के साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. शुक्रवार होने के कारण मुंडन संस्कार को लेकर बाहर से काफी संख्या में वाहन पहुंंच गये. जिसके कारण नगर में जाम के कारण परेशानी हुई. वहीं विद्यालय के बसों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्यालय की बसें विद्यालय में निर्धारित समय से विलंब से पहुंचीं. मुंडन संस्कार में पहुंची वाहनों के कारण जाम की समस्या कायम हो गयी. वहीं जाम होने के बाद गोलंबर पर पुलिस के जवानों ने कमान संभाल लिया. गोलंबर एनएच पर भोजपुर की ओर से आने वाले वाहनों को रोक दिया तथा नगर के वाहनों को गोलंबर से उनके गंतव्य की ओर रवाना कराया. जिसके बाद लगभग आठ बजे के बाद पुलिस जवानों की तत्परता से जाम को समाप्त करवाया गया. मुंडन संस्कार में पहुंचने वाली काफी संख्या में गाड़ियों के कारण भी जाम की समस्या अचानक सुबह में ही उत्पन्न हो गयी. जिसके कारण बक्सर गोलंबर पर राष्ट्रीय उच्च पथ होकर यूपी जाने वाले तथा आने वाले वाहनों के कारण गोलंबर पर भी जाम की स्थिति कायम हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है