दूसरी तिथि पर भी नहीं हो सकी सैरातों की बंदोबस्ती
buxar news : कार्यालय में बंद मिला ताला, मायूस हो लौटे दावेदार
ब्रह्मपुर (बक्सर). ब्रह्मपुर नगर पंचायत में दूसरी तिथि पर बुधवार को भी सैरातों की बंदोबस्ती नहीं हो सकी. बंदोबस्ती की प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
इस संबंध में कोई सूचना नहीं है और न ही बोर्ड की बैठक हुई है. सैरातों की बंदोबस्ती में हिस्सा लेने वाले दावेदार ब्रह्मपुर नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. दावेदारों का कहना है कि सूचना बोर्ड पर भी अब तक कोई सूचना नहीं दी गयी. दावेदार कार्यालय में प्रतीक्षा करने के बाद निराश होकर वापस लौट आये. नगर पंचायत द्वारा कोई स्पष्ट तिथि की जानकारी नहीं दी जा रही है. दावेदारों के बीच बंदोबस्ती तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी है.11:30 बजे तक नगर पंचायत में लटका रहा ताला :
नगर पंचायत कार्यालय में 11:30 बजे तक ताला बंद मिला, जबकि ग्रामीणों को विकास का सपना दिखाकर 13 वार्ड को जोड़कर ब्रह्मपुर नगर पंचायत का गठन किया गया है. नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद यहां निवासरत ग्रामीणों को भी शहरी विकास होने की उम्मीद जगी थी. लेकिन, इन सब तामझाम के बाद भी स्थानीय लोगों को कोई राहत नहीं मिली. आलम यह है कि यहां तैनात लिपिक नदारद रहते हैं और खाली कुर्सियां स्वागत करती हैं. यही नहीं कार्यालय खुलने के वक्त ताला लटकता नजर आता है. नगर पंचायत के लोगों को बिना काम हुए वापस लौट जाना पड़ता हैं. लोग ग्राम पंचायत होने पर इससे ज्यादा सुविधाएं मिलने की बात कह रहे हैं. इस बारे में पक्ष जानने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के पास फोन किया गया, तो उन्होंने रिसीव नहीं किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
